
गाजीपुर। वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के अंतर्गत “गरीबों का हक, सिर्फ गरीबों को ही मिलेगा” विषय पर आज गाजीपुर में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता आयोजित की गई। उत्तर प्रदेश सरकार के स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग के माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल ने लोक निर्माण विभाग, गाजीपुर में सायं 4 बजे मीडियाकर्मियों को संबोधित किया। इस प्रेसवार्ता में मंत्री श्री जायसवाल ने वक्फ संपत्तियों के सुधार और यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि इन संपत्तियों से होने वाला लाभ केवल गरीब और जरूरतमंद लोगों तक ही पहुंचे। उन्होंने सरकार की इस दिशा में उठाए जा रहे कदमों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने समस्त प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से समय पर कार्यक्रम स्थल (पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस) पर पहुंचने का अनुरोध किया था, जिसमें मीडियाकर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।