
गाजीपुर। सैदपुर ब्लॉक के अहलादपुर गांव में महिलाओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का अनूठा जश्न मनाया। भाजपा महिला नेता सुचिता यादव के नेतृत्व में दर्जनों महिलाओं ने एक-दूसरे की मांग में सिंदूर लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया और बधाई दी।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सेना को मिली कामयाबी के बाद देशभर में उत्साह का माहौल है। इसी कड़ी में अहलादपुर की महिलाओं ने यह विशेष तरीका अपनाया। महिलाओं ने कहा कि यदि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी नहीं सुधरते हैं, तो भारतीय सेना एक दिन पाकिस्तान पर कब्जा कर लेगी और उस दिन भारत की महिलाएं इस्लामाबाद में सिंदूर खेलेंगी। कुछ महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि जब तक वे हैं, सब कुछ संभव है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश से जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। सुचिता यादव ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय महिलाएं प्राचीन काल से ही साहसी रही हैं। उन्होंने दानवों का नाश करने के लिए दुर्गा, काली और चामुंडा देवी का रूप धारण किया है। आज भी नापाक आतंकियों का दमन करने के लिए सरकार और सेना ने नारी शक्ति, व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी को जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने कहा कि इन दोनों वीरांगनाओं ने पूरी दुनिया को भारतीय नारी शक्ति की क्षमता और ताकत से परिचित कराया है और भारतीय नारी के सिंदूर के महत्व को समझाया है। इस जश्न में नीलमणि देवी, मुन्नी देवी, सावित्री, रिंकू देवी, बबिता और अनिता सहित कई महिलाएं शामिल रहीं।