नगसर(गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को दोपहर में वामन द्वादशी पर भगवान विष्णु के वामनावतार का पूजन श्रद्धा भक्ति के साथ किया गया।
पूजन के दौरान गांवो में भगवान विष्णु के मूर्ति की पूजा अर्चना के बाद राजा बलि और भगवान वामन के द्वारा बलि से तीन पग में ही तीनो लोको को दान लेने के बाद मुक्त करने की कथा भी सुने जिसमे दान करने और वचनबद्ध हो जाने के बाद विमुख होने पर नरक मिलने तथा राक्षस कुल के होने के बाद भी दान और धर्म के पालन से भगवान विष्णु की भक्ति और सानिध्य प्राप्त होता है। इस तरह भगवान की भक्ति और दान करने से सभी जनों का कल्याण होता है।