गाजीपुर के जमानियां में योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को दिवाली से पहले बड़ी राहत दी है। योगी सरकार प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू कर रही है। बताया जाता है। की योगी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। योगी सरकार प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को सुविधा देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू कर रही है। यह योजना 08 नवम्बर से 31 दिसम्बर 2023 तक है। एसडीओ विद्युत वितरण विजय कुमार ने मीडिया से भेट वार्ता में बताया की योजना का पहला चरण 08 से 30 नवम्बर, दूसरा चरण 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर और तीसरा चरण 16 दिसंबर से 31 दिसम्बर तक चलेगा। इस योजना के अन्तर्गत घरेलू उपभोक्ताओं तथा किसानों का विशेष ध्यान रखा गया है। उन्हें सरचार्ज में 100 प्रतिशत की छूट दी गई है। और अधिकतम 12 किस्तों में अपने बकाए राशि के भुगतान की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को उनके बकाए पर किस्तों में भुगतान की सुविधा प्रदान की गई है। योजना के अन्तर्गत विद्युत चोरी के प्रकरणों में उपभोक्ताओं को भी एकमुश्त भुगतान या किश्तों के माध्यम से भुगतान की सुविधा दी गई है। कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को 15 दिसम्बर तक बकाये के पूर्ण भुगतान पर सरचार्ज राशि में 100 प्रतिशत तक की छूट और इस दौरान बकाए को 12 किस्तों में जमा करने पर 90 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके पश्चात पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत और 12 किस्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसी प्रकार एक किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को एकमुश्त भुगतान के साथ किस्तों में भुगतान के दो विकल्प दिए गए हैं। 30 नवम्बर तक अपने बकाये का पूर्ण भुगतान पर 90 प्रतिशत की छूट, तीन किस्तों में भुगतान पर 80 प्रतिशत की छूट और 06 किश्तों में भुगतान पर 70 प्रतिशत की छूट मिलेगी।