गाजीपुर ।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिनांक 16 मार्च 2024 को लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। वही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित शिकायत जनसाधारण द्वारा वाटसेप पोर्टल पर किया जा सकता है । सी-विजिल मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत जनसाधारण द्वारा की जा सकती है । शिकायत का जिला स्तर पर सिंगल विंडो सिस्टम द्वारा समाधान किया जाता है जिसकी मॉनिटरिंग जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम द्वारा निरंतर की जाती है।