जमानियाँ, दिलदारनगर थाना के पास स्थित नहर में शुक्रवार की शाम दोस्तो के संग नहाने गया 18 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने 12 घंटे बाद डूबे हुए युवक के शव को बरामद किया।
जानकारी के अनुसार मृतक राहुल यादव 18 पुत्र रामभजन यादव निवासी दिलदारनगर अपने दोस्तों के साथ थाना स्थित बड़ी नहर में नहा रहा था। उसी समय वह गहरे पानी में चला गया गया। काफी देर तक पानी से बाहर नही आया तो डूबने की आशंका से दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे आसपास के लोगों सहित परिजन मौके पर पहुँच गये तथा तलाश जारी कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने डूबे युवक की तलाश करने में जुट गई। 12 घंटे बाद शनिवार को नहर से शव को बरामद किया गया। मृतक राहुल यादव अपने दो भाइयों में बड़ा था। तथा एक बड़ी बहन भी थी। मॉ प्रभा देवी व बड़ी बहन रोते व बिलखते रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।