अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा

अनियंत्रित होकर ट्रक पलटा

जमानियां। क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित एक निजी विद्‍यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 97(24) सड़क पुलिया के पास बृहस्पतिवार को दिन में चार बजे के करीब खाली ट्रक अनियंत्रित हो कर पलट गयी। सहयोग ही रहा कि कोई हताहत नहीं हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खाली ट्रक क्रेन द्वारा खींच कर बनारस मरम्मत के लिये जा रहा था की उसी बीच अचानक क्रेन और ट्रक के बीच बांधा गया तार खुल गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर राष्ट्रीय राजमार्ग के सडक पटरी के किनारे पुलिया के नीचे पलट गयी। संयोग अच्छा रहा कि मौके पर चालक व अन्य कोई राहगीर मौजूद नहीं था। जिससे कोई हादसा नही हुआ। बता दें कि क्रेन चालक ट्रक को जमानिया से बनारस मरम्मत कराने के लिये लेकर जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ। बड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को खींच कर बाहर निकाला गया।