अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए टेंपू चालको ने सौंपा पत्रक

अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए टेंपू चालको ने सौंपा पत्रक

जमानियां। स्थानीय नगर पालिका परिषद द्वारा अवैध रूप से टेंडर कर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए क्षेत्र के टेंपू चालको ने मंगलवार को उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपा।

टेंपू चालकों का आरोप है कि स्थानीय नगर पालिका परिषद दो भाग जमानियां कस्बा और जमानियां रेलवे स्टेशन में विभक्त है। रेलवे स्टेशन पर रेलवे के जमीन पर टेंपू खड़े होते है और रेलवे को पार्किंग शुल्क भी अदा की जाती है। वही नगर पालिका भी पार्किंग वसूल रही है जबकि कहीं कोई टेंम्पू चालको के लिए स्टेंड नहीं है। आरोप है कि टेम्पू चालको पर पार्किंग शुल्क की दोहरी मार पड़ रही है। जिससे चालको के सामने परेशानी खड़ी हो गयी है। आरोप है कि कस्बा जमानियां में भी पीडब्लूडी सड़क पटरी के किनारे टेंपू खड़े होते है। जिस पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने नगर पालिका के आदेश की प्रति दिखाते हुए कहा कि नगर पालिका द्वारा टेंडर किया गया है। जिसके तहत वसूली की जा रही है। जो अवैध नहीं है। वही उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशन पर रेलवे परिसर में खड़ी होने के बावजूद यदि पार्किंग वसूली जा रही है तो इस बाबत इओ और नगर पालिका अध्यक्ष से वार्ता की जाएगी। कहा कि प्रार्थना पर जांच की जाएगी। उपजिलाधिकारी के आशवासन के बाद टेंपू चालक वापस लौट गये।

सभासद रेशमा परवीन ने रजिस्ट्री के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजा पत्रक

नगर के वार्ड नं 6 कि सभासद रेशमा परवीन ने जिलािधिकारी को रजिस्ट्री पोस्ट के माध्यम से पत्रक भेज कर आरोप लगाया है कि फर्जी तरीके से ठेका किया गया है। जबकि इसका टेंडर भी नहीं हुआ है और न ही बोर्ड में इसको लेकर कोई चर्चा ही की गयी है। आरोप है कि पूर्व में इसका ठेका 36 लाख रूपये में हुआ था लेकिन इस बार मात्र 2 लाख पैतालीस हजार में ही ठेका अपने चहेते ठेकेदार को मानक के विपरीत कर दिया गया ।