एहतेकाफ मुकम्मल होने पर मुस्लिम बंधुओ ने बधाई दी
गाजीपुर के जमानियां पठान टोली मोहल्ला स्थित चार मीनार मस्जिद में एहतेकाफ मुकम्मल होने पर सैकड़ों रोजेदारों ने दिल से बधाई दी। बताया जाता है। की माह ए रमजान के पाक महीने के आखिरी अशरे में रोजेदारों ने अल्लाह की इबादत करने के साथ मुल्क की तरक्की तथा आपसी भाईचारा बना दे इसके लिए दुआ की। इस दौरान चार मीनार मस्जिद के प्रबंधक व नायब इमाम शैयर खान वारसी ने बताया कि 20 रमजान को एहतेकाफ पर बैठता हूं। तथा बाद नमाज असर और ईद की चांद का दीदार होने के बाद अपने घर के लिए चला जाता हूं। उन्होंने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी एहतेकाफ पर बैठा। मुकम्मल होने पर आस पास के सैकड़ों नमाजी माला पहनाकर घर ले गए। और उसके बदले में नजराना पेश की। उक्त मौके पर नेसार वारिस खान, मोहम्मद आरिफ खान, हेयात वारिस खान,निशात वारिस खान, शहजाद अली वारसी, शमीम सिद्दीकी आदि सहित सैकड़ों रोजेदार शामिल रहे।