कोरोना वायरस ने सावन मास की धूम को किया फीका

कोरोना वायरस ने सावन मास की धूम को किया फीका

मरदह(गाजीपुर)। इस वर्ष सावन माह के अवसर पर चलने वाले मेले का माहौल कोरोना काल के गाल में समा गया। शासन – प्रशासन के निर्देश मिलते ही कावड़ यात्रा पर रोक लग गई व मंदिर के गर्भ गृह में ताला लग गये।

इस पूरे सावन माह के मेले में दर्शनार्थियों सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लाखों लोगों द्वारा मेले का लुत्फ भी बढ़ चढ़ कर ऊठाया जाता था। बाबा भोलेनाथ के मूर्ति पर जलाभिषेक व दुध्वाभिषेक किया जाता है। परन्तु कोरोना वायरस को देखते हुए शिवालय में ताला लटक रहा है और शिवभक्त के अरमानो पर पानी फिर गया और मजबूर होकर गांव के छोटे मंदिर या फिर अपने-अपने घरों में ही अधिकांश लोग पूजा अर्चन करते देखे गये। आज सावन के पहले सोमवार के दिन क्षेत्र के महाहर धाम शिव मंदिर परिसर में जहां सन्नाटा पसरा रहा वहीं भक्त गणों कि संख्या सैकड़ों मात्र दिखी इस अवसर पर प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। जो भी गिने चुने लोग पहुँचे वह सोशल डिफेंस का पालन करने हुए मंदार के बाहर से ही पूजा पाठ करके वापस हो लिए।इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था में फायर ब्रिगेड, मेडल डिडेक्टर, सीसी कैमरा के साथ ही थानाध्यक्ष शरदचंद्र त्रिपाठी, नायब दरोगा नागेश्वर तिवारी, चन्द्रशंकर मिश्र, दयाराम मौर्य, लेखपाल शेषनाथ श्रीवास्तव मंदिर समिति से अध्यक्ष जितेन्द्रनाथ पांडेय, रामबचन सिंह, विरेन्द्र सिंह, प्रवीण पटवा, चन्दन मद्धेशिया, राहुल सिंह, आर्यन सिंह, अभिषेक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।