मोहम्दाबाद। क्षेत्र के तिवारीपुर गांव में बुधवार की शाम गौ-दान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें गांव के लोगो को भोज दिया गया।
राजेन्द्र तिवारी के घर उनके पिता चंद्र शेखर तिवारी को गौ-दान कर पूजन अर्चन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हवन कर प्रसाद वितरण से किया गया। ऐसी मान्यता है कि पुण्यकाल में पवित्र होकर पवित्र स्थान में अपनी धर्मपत्नी के साथ गोदान करना चाहिए। पहले आचमन करके प्राणायाम करना चाहिए। फिर कहना चाहिए मैं अपने सब पापों को दूर करने के लिए, सभी मनोरथ पूरा करने के लिए वेणीमाधव की प्रसन्नता के लिए गोदान का संकल्प करता हूं। संकल्प में मास, तिथि, वार, नक्षत्र, योग और अपने गोत्र का उच्चारण भी करना चाहिए। कार्यक्रम के बाद गांव के लोगों को भोज दिया गया। इस अवसर पर निकिता तिवारी, शिवानी तिवारी, सोनी तिवारी, आदित्य, आरती, काजल, सोनू, कंचन, माया देवी, खुशबू, कुमुद पांडेय, विवेक, स्मिता, विजय, आकांक्षा, टिंकल पांडेय आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।