छात्र–छात्राओं ने व्यक्त की शोक संवेदना‚ जलायी गयी कैंडिल

छात्र–छात्राओं ने व्यक्त की शोक संवेदना‚ जलायी गयी कैंडिल

ज़मानियां। स्थानीय नगर के लोदीपुर मोहल्ला स्थित बुद्धम् शरणम् महाविद्यालय के छात्र–छात्राओं ने मंगलवार की सुबह विद्यालय में अमृतसर ट्रेन हादसा में मारे गये लोगों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी।

महाविद्‍यालय के प्रबंधक सत्य प्रकाश मौर्या ने कहा कि दशहरा में रावण दहन कार्यक्रम के दौरान अमृतसर के चौड़ा बाजार इलाके में जोड़ा फाटक के पास एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 60 से ज्यादा लोगों के मारे गए हैं। साथ ही कई लोग घायल हुए हैं। कहा कि लोग रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन कार्यक्रम देखने के लिए इकट्ठे हुए थे। इसी दौरान हादसा हुआ है। जो बहुत दुखत है पूरा विद्‍यालय परिवार इस घटना से आहत है। जिसके बाद महाविद्‍यालय के छात्र–छात्राओं सहित अध्यापकों ने केंडल जला कर दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की । इस अवसर पर प्राचार्य श्रवण यादव‚ डां निर्मला यादव‚ विनोद तिवारी‚ विनोद प्रजापति‚ तबस्सुम परवीन‚ रेशमा‚ रविकांत‚ मिथिलेश‚ अरविन्द‚ बृज राज यादव आदि मौजूद रहें।