पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

जमानिया। स्थानीय कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमे होली पर्व के साथ चुनाव सम्बंधित जानकारी दी और आपसी सोहार्द के साथ मनाने की अपील की।

बैठक में उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य ने कहा कि होली का पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनाये और आदर्श आचार संहिता का पूरा ख्याल रखे। उन्होंने कहा कि झंडा का मानक आयोग द्वारा तय किया गया है। जुलूस, सभा आदि के लिए पूर्व में ऑनलाइन आवेदन कर अनुमति जरूर ले। इस दौरान उन्होंने उपस्थित ग्राम प्रधान, सभासद, समाजसेवी आदि से समस्या सुनी और उसका बेबाकी से जवाब दिया। वही तहसीलदार आलोक कुमार ने कहा होली में शराब का सेवन न करें। शराब के नशे में सोहार्द नही बिगड़ने दिया जाएगा। सीओ कुलभूषण ओझा ने कहा कि पुलिस का सहयोग करें और जहां आशंका हो शांति भंग की तत्काल सूचना दें। रंगों के त्यौहार की बधाई दी। इस अवसर पर कोतवाल दिलीप सिंह, तहसीलदार आलोक कुमार, चौकी प्रभारी आरके ओझा, ग्राम प्रधान राम राज विन्द, सभासद वैंकटेश जायसवाल, विजय शंकर राय, राकेश गुप्ता, संतोष वर्मा, धनंजय कुशवाहा, चौथी राय, बृजेश यादव, नारायण दास, संतोष कुशवाहा आदि मौजूद रहे।