बुखार से पीड़ित व्यक्ति की मौत

जमानियां समाचार

जमानियां। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सैदाबाद निवासी अशोक तिवारी (52) बुखार से पीड़ित व्यक्ति की मंगलवार की शाम मौत हो गयी। परिजन शव का अंतिम संस्कार गंगा घाट पर कर दिए।
         अशोक तिवारी के पुत्र बृजेश तिवारी ने बताया कि पिता कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। रविवार को जिला मुख्यालय ले जाकर उनका स्वैब जांच कराया गया। मंगलवार की शाम अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें 108 एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य लेकर पहुंचे लेकिन चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। एम्बुलेंस चालक अस्पताल में शव को उतारकर चला गया। कोरोना होने की संभावना को लेकर कोई शव को छू नहीं रहा था इस कारण शव घंटो भर अस्पताल परिसर में पड़ा रहा।108 एम्बुलेंस के चालक से शव को घर पहुँचाने को कहने पर उसने भी जाने से इंकार कर दिया। प्राइवेट वाहन भी जाने को तैयार नहीं हुए। तब कस्बा के कुछ लोगों की मदद से परिजनों को बुलाकर शव को नगर के बलुवा घाट अंतिम संस्कार कर दिया। स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट जेएन शुक्ला ने बताया कि युवक शव को लेकर चला गया।