मनबढ़ युवकों ने कर्मचारी को मार-पीट कर फूंका बोलेरो

मनबढ़ युवकों ने कर्मचारी को मार-पीट कर फूंका बोलेरो

मरदह(गाजीपुर)। थाना क्षेत्र के कोदई गांव के पास से गुजर रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस वें पर सोमवार की रात नौ बजे मामूली बात को लेकर गांव के कुछ युवकों और पेट्रोलिंग पर निकले बोलेरो सवार एक्सप्रेस वें के कर्मचारियों के बीच झड़प हो गयी। जिसमें मनबढ़ युवकों ने एक कर्मचारी को मार-पीट कर बोलेरो को फूंक दिया।

घटना एक्सप्रेसवें पर कोदई गांव के पास की है,जहां बोलेरो में सवार चालक के साथ दो अन्य कर्मचारी सिंगेरा से होते रायपुर बाघपुर गांव जा रहे थे। जहाँ कोदई गाँव के पास सिंगेरा गाँव निवासी बाइक सवार युवक के बगल से गुजरी बोलेरो ने छीटें मार दिया, साथ ही अनियंत्रित हुई बाइक गड्ढे में गिर गयी, जिस पर खार खाये युवकों ने बोलेरो के चालक सहित दो अन्य युवकों को पकड़ लिया लेकिन उसमें से दो युवक भागने में सफल हो गए जबकि एक पकड़ा गया।कर्मचारी को मारने पीटने के बाद बोलेरो पिकअप को मनबढ़ युवकों ने आग के हवाले कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पूूरे क्षेत्र में सनसनी मच गयी। भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी पकड़े गए युवक को सिंगेरा गांव से छुड़ाया। मौके पर एसडीएम कासिमाबाद रमेश मौर्य, क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद महमूद अली, थानाध्यक्ष मरदह शरद चंद्र त्रिपाठी भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुँचें। वही पुलिस ने घटना में शामिल रहे लोगो की धरपकड़ शुरू कर दी।थानाध्यक्ष मरदह शरदचंद्र त्रिपाठी ने बताया मनबढ़ युवकों द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस वें के कर्मचारियों के साथ मार-पीट और बोलेरो पिकअप को फूंकने का मामला आया है।जांच की जा रही है 18 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।