गाजीपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद नोडल अधिकारी डॉ.अमित यादव के संयोजन में मास्क बैंक योजना एवं ई पत्रिका का हुआ उद्घाटन, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सी.एम.ओ. गाजीपुर डॉ.जी.सी.मौर्य एवं अध्यक्षता कर रहीं राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ.सविता भारद्वाज ने फीता काटकर मास्क बैंक का उद्घाटन किया।
मास्क बैंक में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवियों द्वारा बनाए गए मास्क संकलित किए गए जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, स्वच्छता के कार्य में लगे हुए कार्मिकों में वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक, भारत सरकार डॉ.अशोक कुमार श्रोती, राज्य संपर्क अधिकारी, उत्तर प्रदेश प्रो.अंशुमाली शर्मा, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि.वि.जौनपुर के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव सहित जनपद के एनएसएस संचालित महाविद्यालयों के प्रबन्धक, प्राचार्य, कार्यक्रम अधिकारीगण एवं स्वयं सेवक, सेविकाओं ने सहभागिता की।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अशोक कुमार श्रोती ने जनपद गाजीपुर कोविड काल में कराए गए कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की। राज्य संपर्क अधिकारी प्रो. अंशुमालि शर्मा ने जनपद के कार्यक्रम अधिकारीगण का उत्साहवर्धन किया और कोविड के संदर्भ में बढ़-चढ़कर जन सेवा करने हेतु प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत किया और जनपद के कार्यक्रमों से अवगत कराया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी गण को प्रत्येक संभव सहायता देने हेतु आश्वासन दिया साथ ही मास्क बनवाने हेतु ₹6500 की राशि भी प्राचार्य महोदया को प्रदान की। प्राचार्य महोदय ने राष्ट्रीय सेवा योजना की पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और निरंतर जन सेवा के कार्य में आगे बढ़कर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
मास्क बैंक उद्घाटन के साथ-साथ परार्थ नामक ई पत्रिका का विमोचन भी ऑनलाइन किया गया। यह पत्रिका राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी गण द्वारा अप्रैल माह में किए गए जन सेवा के कार्यों को समाहित करती है। यह पत्रिका का प्रथम अंक है। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जनपद के 32 गांवों को खाद्य सामग्री, मास्क, साबुन, सैनिटाइजर, आच्छादित कराने की रिपोर्ट एवं इस संदर्भ में स्थानीय प्रतिनिधियों, प्रधान, सभासद आदि द्वारा शुभकामना संदेश के साथ दिए गए प्रमाण पत्र के दस्तावेज का भी अनावरण किया गया। डॉ अमित यादव, जनपद नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव ने किया।कार्यक्रम संयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखलाक खान, डॉ सारिका सिंह, तकनीकी सहयोग डॉ.संतकुमार एवं डॉ.शंभू शरण प्रसाद द्वारा किया गया। जनपद स्तरीय इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के आचार्यगण के साथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर, स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर, हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां सहित विभिन्न महाविद्यालयों से कार्यक्रम अधिकारीगण एवं वॉलिंटियर्स ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।