रोजगार मेले का आयोजन 27 नवम्बर को

रोजगार मेले का आयोजन 27 नवम्बर को

गाजीपुर। जिला सेवायोजन अधिकारी ए0के0प्रजापति ने गुरुवार को बताया कि 27 नवम्बर को स्थान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रातः 11 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है।

इस मेले मे विभिन्न कम्पनियॉ उपस्थित रहेगी। नियोजकों/कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय वेबसाइट पोर्टल-(sewayojan.up.nic.in) पर प्रदर्शित कर दिया गया हैं अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार उक्त सेवायोजन पोर्टल पर अपना आवेदन करके निर्धारित स्थान व समय पर आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्रों/छाया प्रति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, इस सम्बन्ध में कोई यात्रा भत्ता व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु सेवायोजन कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते है।