जमानिया । क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित एसएस देव पब्लिक स्कूल में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ कर एक रंगोली बना कर सभी का मन मोह लिया।
स्कूल के बच्चो द्वारा सेंदेशात्मक रंगोली बनायी गयी, जिसमें श्रवण कुमार अपने माता पिता को लेकर जा रहे है। तो वही किसी ने पर्यावरण संबंधित रंगोली बना कर स्वच्छता का संदेश दिया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रंगोली श्रवण कुमार अपने माता पिता के साथ बनाने को लेकर यल्लो हाउस के आरिफ, अंकिता, पूर्वी, प्रिया, जूही की टीम को प्रथम, रेड हाउस के अमित, सृष्टि, आकृति, अनन्या , कुंजलता द्वितीय तथा ग्रीन हॉउस के कृषणा , रोशन, अर्चना, युक्ति वर्षा ने तृतीय श्रेणी प्राप्त किया । इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक सुभाष ने कहा कि रंगो का चयन और उसके मिश्रण की अपने अाप में अद्भुत है। उन्होंने बच्चों द्वारा बनायी गयी रंगोली को खुब सराहा । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि धनन्जय मौर्य, सत्य प्रकाश मौर्य, अरविन्द‚ अमित‚ रामअशीष‚ पप्पू‚ शशीबाला‚ रूपा‚ छोटे लाल‚ जय प्रकाश‚ निलम आदि लोग मौजूद रहे।