सिचाई विभाग के वाहन ने दूध विक्रेता को मारी टक्कर– घायल

सिचाई विभाग के वाहन ने दूध विक्रेता को मारी टक्कर– घायल

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित सिंचाई विभाग डाक बंगला के पास शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे सिंचाई विभाग के बोलेरो और मोटर साइकिल में जाेरदार टक्कर हो गयी। जिसमें दूध विक्रेता युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने घायल को वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदौली जनपद के धीना थानांतर्गत बघरी गांव निवासी 28 वर्षीय संजय पाल पुत्र जवाहर पाल पेशे से दूध बेचने का काम करता है और शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे मोटर साइकिल से दूध का बल्टा लटका कर स्थानीय स्टेशन बाजार में दूध बेच कर वापस अपने घर जा रहा था कि बडेसर नगर मोड के पास सिंचाई विभाग कालोनी से सिंचाई विभाग का ही एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अचानक सड़क पर आ गयी और संजय की मोटर साइकिल को टक्कर मार दिया। जिससे संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद आस पास के लोगों नेे उसका इलाज निजी चिकित्सालय में कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया। सड़क दुर्घटना में घायल संजय का एक पैर टूट गया और कान से लगातार खून बह रहा है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल संजय को बनारस स्थित ट्रामा सेंटर ले गये। वही घटना के बाद बोलेरो गाड़ी में बैठे सिंचाई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ने घायल के इलाज के लिए कुछ सहायता धनराशि देकर वहां से नहर का दौरा करने के लिए खिसक गये।