सड़क हादसे में किशोर की मौत

सड़क हादसे में किशोर की मौत

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के कम्हरिया गांव निवासी सत्यम दुबे 17 वर्ष की मंगलवार की रात करीब 11 बजे सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर भदखरी गांव के समीप बांस लदे ट्रैक्टर से टकराकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।इलाज के लिए ले जाते वक्त बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।पुलिस ने पंचनामा कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेंज दिया।किशोर की मौत से परिजनों व गांव में कोहराम मच गया।
कम्हरिया गांव निवासी दयाशंकर दुबे का छोटा पुत्र सत्यम दुबे अपने एक मित्र के बहन की शादी से वापस घर लौट रहा था।वह सैयदराजा जमानिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर भदखरी गांव के समीप यात्री प्रतीक्षालय के समीप बांस लदे ट्रैक्टर से पीछे से जा भिड़ा।जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।किशोर को गम्भीर रूप से घायल देख ट्रैक्टर चालक व उस पर सवार अन्य लोग किशोर को तड़फता छोड़ मौके से भाग निकले।सैयदराजा की ओर से निमन्त्रण करके वापस आ भदखरी गांव के महेंद्र सिंह व बबलू सिंह ने किशोर के बताने पर ग्राम प्रधान कम्हरिया और 108 नम्बर पर सूचना दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस और परिजन किशोर को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया जा रहा था कि बीच रास्ते में ही किशोर की मौत हो गई। किशोर की असामयिक मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।किशोर अपने दोस्त की बहन की शादी में शामिल होने के लिए ताराजीवन मुगलसराय गया था। वहां से वापस अपने गांव लौट रहा था तभी भदखरी गांव के समीप मार्ग के किनारे खडी बांस बल्ली लदी ट्रैक्टर में पीछे से जा घुसा। मार्ग पर खड़ी बांस लदे ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा कंदवा थाने ले जाया गया। मृतक किशोर पचपेड़वा के पास स्थित एक निजी विद्यालय में हाई स्कूल का छात्र था। वह दो भाई व दो बहनों में तीसरे नंबर पर था। कंदवा थानाध्यक्ष टीबी सिंह ने बताया कि परिजनों के तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा कायम कर वाहन स्वामी की तलाश की जा रही है।