जमानिया। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा बारहवीं एवं कक्षा दसवीं के छात्र–छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया। क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित एसआरएनएसएस पब्लिक स्कूल बरूईन का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
संत राम नारायण शंकर शिव पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि कक्षा बारहवीं के छात्र प्रियम यादव ने 86.8% अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा में अव्वल रहे। वही कक्षा दसवीं में प्रियांशु कुमार ने 92.4% अंक प्राप्त कर सबसे आगे रहे। इस संबंध में विद्यालय के निर्देशक रणविजय सिंह ने कहा कि बच्चो का सर्वांगीण विकाश तभी संभव है जब बच्चो को सही मार्ग दर्शन दिया जाए, वही विद्यालय के निर्देशक ने कहा कि विद्यालय का अच्छा परिणाम आना शिक्षकों की कार्य कुशलता एवं परिवारिक परिवेश पर भी निर्भर करता है | इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निर्देशक उपेन्द्र सिंह (शिवजी), विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दिया ।