
दिलदारनगर। पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) थाना दिलदारनगर ने गुरुवार को दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर माननीय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, डीडीयू, चंदौली के नेतृत्व में एक विशेष मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया। इस कार्रवाई में आरपीएफ के 8 और जीआरपी के 6 कर्मचारियों ने सहयोग किया।
इस विशेष अभियान के दौरान रेलवे अधिनियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 133 यात्रियों को पकड़ा गया। इनमें मुख्य रूप से बिना टिकट यात्रा करने वाले, महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में यात्रा करने वाले पुरुष, स्टेशन पर उपद्रव मचाने वाले और नो पार्किंग जोन में वाहन खड़े करने वाले लोग शामिल थे। पकड़े गए सभी 133 यात्रियों को माननीय अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी, चंदौली की अदालत (जो वर्तमान में दिलदारनगर में ही बैठी थी) के समक्ष पेश किया गया। जहां रेलवे अधिनियम के तहत सुनवाई के बाद उन्हें आर्थिक दंड की सजा सुनाई गई। इन सभी मामलों में कुल ₹68,985 का जुर्माना वसूला गया। जुर्माना की राशि मौके पर ही जमा कराने के बाद संबंधित यात्रियों को छोड़ दिया गया। रेल प्रशासन इस प्रकार के चेकिंग अभियानों के माध्यम से यात्रियों को रेलवे नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने और स्टेशन पर अनुशासन बनाए रखने का प्रयास कर रहा है। रेलवे ने भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रखने की चेतावनी दी है ताकि यात्रियों के बीच नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर आरपीएफ प्रभारी एमपी सिंह, उपनिरीक्षक नवीन कुमार, उप निरीक्षक राजीव कुमार, आरक्षी सुमेश केशरी, आरक्षी हरीशंकर सिंह सहित अन्य आरपीएफ और जीआरपी कर्मी मौजूद रहे।