
जमानिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के चित्तावनपट्टी गांव से एक 16 वर्षीय किशोर सोमवार शाम से लापता है। मनीष गुप्ता, पुत्र विरेन्द्र कुमार गुप्ता, सोमवार (05 मई 2025) की शाम लगभग 4 बजे कोचिंग के लिए घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा।
परिजनों ने किशोर की काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो मंगलवार को स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पिता विरेन्द्र कुमार गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मनीष शाम को कोचिंग के लिए निकला था और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चल सका है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। किशोर की तलाश जारी है।