प्रतिभा को निखारने का मिलता है मौका

प्रतिभा को निखारने का मिलता है मौका

मरदह। क्षेत्र के टिसौरी गांव स्थित डां भीमराव अम्बेडकर आर्दश इण्टर कालेज के प्रांगण विद्यालय का 28 वां वार्षिकोउत्सव।शुक्रवार को धूम धाम से मनाया कार्यक्रम में बच्चों के अन्दर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम किया गया साथ ही साथ भारतीय कला संस्कृति को बढ़ाने का सार्थक प्रयास किया गया।

जिसमें छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग लेकर सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, कथक नृत्य, लोक गीत, एकांकी, दहेज गीत, नशा मुक्ति, कंथक नृत्य, देश भक्ति गीत पुलवामा हमले मे शहीद जवानो के सम्मान में एक नाटक का भी मंचन किया गया।कार्यक्रमके मुख्य अतिथि कांग्रेस पार्ट्री के प्रदेश सचिव रविकांत राय ने फीता काट मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित व दिप प्रजवल्लित कर कार्यक्रमका उद्घाटन किया । कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण अंचल में होना गौरव की बात है ऐसे कार्यक्रमों से प्रतिभा को निखरने का एक सुनहरा अवसर मिलता है। शिक्षा के माध्यम से ही सर्व समाज का सार्वगींण विकास संभव है। विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर होनहार छात्र निकले जो देश के लिए समर्पित हो खुशहाल, मजबूत, स्वाभिमानी भारत का सपना साकार करें। अच्छे विद्यालय व अच्छी शिक्षा के माध्यम से ही अच्छे बालक बालिका का निर्माण संभव है। शिक्षा के साथ- साथ अच्छे संस्कार भी छात्र छात्राओं के अंदर होना चाहिए। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी गुरूजनो के बाद अभिभावकों की है। जिससे समाज में एक संस्कारवान संस्कृति का प्रसार प्रचार हो वह आगे चल कर घर विद्यालय सहित देश का नाम रोशन करें। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस पार्ट्री पंकज दूबे, अरविन्द किशोर राय, लाल साहब यादव, सीताराम राय, ग्राम प्रधान सुरेशचन्द्र यादव, रामबहादुर यादव, पुंजेश सिह,डां अजय कुमार, अनिल सिह, मनोज कुमार गुप्ता, अभिषेक सिहं, रामनवमी राम,नरेन्द्र यादव, चन्द्रभान सिंह, धनंजय चौबे, कृष्णमोहन सिंह, राजकुमार, रामदुलार, लालजी राजभर, सुबेदार यादव, डीके सिंह, शैलेश कुमार, सौरभ वर्मा, सुरेन्द्र राजभर आदि लोग उपस्थित रहे। अंत सभी लोगो के प्रति आभार प्रधानाचार्य सुनील राम ने व्यक्त किया।