गहमर(गाजीपुर)। नज़ीर हुसैन फाउंडेशन द्वारा ग्राम उसिया में अहमद शमशाद के आवास पर कोविड-19 का टीकाकरण कैम्प लगाया गया। कैम्प में मुख्य रूप से सीएमओ गिरीशचंद मौर्या उपस्थित रहे। टीकाकरण कैम्प मे 410 लोगो का टीकाकरण हुआ।
सीएमओ ने कहा कि इस गाँव में आना मेरा सौभाग्य है नज़ीर हुसैन सिर्फ गाँव गाज़ीपुर का नही बल्कि इस देश का धरोहर है। नज़ीर हुसैन के बेहतरीन अदाकारी का प्रसंसक रहा हूँ। नज़ीर हुसैन स्वतंत्रता सेनानी थे जो आज़ाद हिन्द फौज के सच्चे बहादुर नायक भी रहे। उसिया स्थित जच्चा बच्चा केंद्र का निरीक्षण किया जो ज़र्ज़र हालात में है। कहा कि इस केंद्र को पुनः नया निर्माण कर नया अस्पताल का भवन बनवाने का प्रयास होगा। साथ ही तत्काल पंचायत भवन उसिया पर हफ्ते में दो दिन भदौरा सामुदायिक केंद्र से डॉक्टर भेजने का आश्वासन दिया ताकि ग्रामीणों को स्वास्थ लाभ मिल सके। अहमद शमशाद ने कहा कि कोविड 19 महामारी है जिससे हम सभी को जागरूक होने की ज़रूरत ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे शिविर अधिक से अधिक लगे इसकी हम सीएमओ सर से मांग करते है।
इस मौके पर फरजाना खातून, नौशाद खान, शाहबाज खान, मालती देवी, सरोज, गुलाब चंद, मधुसूदन सिंह, आलोक रंजन सिंह, इम्तियाज अंसारी, आकाश सिंह कक्कू, नौशाद अली आदि मौजूद रहे।