दिलदारनगर। थाना क्षेत्र के जबुरना गांव में सोमवार को पैतृक भूमि के बंटवारे को लेकर आए दिन हो रहे कलह से परेशान होकर एक ही परिवार के पति- पत्नी सहित पांच सदस्यों ने गन्ने के जूस में विषाक्त पदार्थ मिलाकर पी लिया। हालत खराब होने पर रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी की तबीयत ठीक है और खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।