गाजीपुर। जनपद के गहमर थाना पुलिस ने 16 जनवरी 2025 को चोरी की 6 मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा (.315 बोर) और एक जिंदा कारतूस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुल्तान अंसारी (24 वर्ष) और लालू कुमार (20 वर्ष) शामिल हैं, दोनों दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया गांव के निवासी हैं।
अभियुक्तों का विवरण:
सुल्तान अंसारी: इनके खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें 2022 में धारा 376, 506 भादवि के तहत मामला और 2025 में धारा 303(2), 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामले शामिल हैं।
लालू कुमार: इनके खिलाफ भी पूर्व में 2022 में धारा 379/411 भादवि के तहत दो मामले और 2025 में धारा 303(2), 317(2), 317(4), 317(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में उपनिरीक्षक पुष्पेश चन्द्र दुबे, चौकी प्रभारी सेवराई, और उनके सहयोगी शामिल थे। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। इस सफलता के लिए गाजीपुर पुलिस की सराहना की जा रही है, जिन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।