जमानिया। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों सहित विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों में 76वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ किया गया।
तहसील प्रांगण, कोतवाली प्रांगण तथा प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेंट्रल पब्लिक स्कूल जमानिया, सन शाइन पब्लिक स्कूल कसेरा पोखरा, एसएस देव पब्लिक स्कूल हेतिमपुर, बुद्धम शरणम महाविद्यालय लोदीपुर, सत्यम इंटरनेशनल स्कूल लोदीपुर, ब्लॉसम एकेडमिक स्कूल जीवपुर मतसा, हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानिया स्टेशन, राजकिशोर सिंह महाविद्यालय बरूईन, एसआरएनएस पब्लिक स्कूल बरुइन, सरस्वती बाल विद्या मंदिर जमानिया स्टेशन आदि स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इन कार्यक्रमों में प्रबंधकों और प्राचार्यों ने तिरंगा फहराकर देश के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की और छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने देश की रक्षा और विकास का संकल्प लिया।
तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने ध्वजारोहण के बाद समाजसेवी और पत्रकारों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं, शिक्षण संस्थानों में बच्चों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और ओजस्वी भाषणों से सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर विभिन्न संस्थानों के लोग मौजूद रहे और एतिहासिक पल का गवाह बने। विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों और शिक्षकों के योगदान से देशभक्ति और उल्लास का अद्भुत माहौल बना, जिसने सभी को प्रेरणा और गर्व से भर दिया।
प्रभा इण्टर कालेज बुढ़ाडीह में बच्चों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही क्षेत्र का विकाश सम्भव है। विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करके ही शिक्षार्थी समाज को बेहतर बनाने का कार्य करते है। शिक्षा क्षेत्र में बेटियां अपने मेहनत से उँचाईयों को छूते हुए प्रत्येक क्षेत्र में पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर चल रही है। बेटा भाग्य से जबकि बेटी सौभाग्य से पैदा होती है। बेटी एक घर को नहीं बल्कि दो घरों को सवारती है। बेटा व बेटी में अन्तर करने से विकास की दौड़ में पिछड़ जायेगे। आगे उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र बनवाकर महिलाओं को सशक्त बनाने का कार्य किया। उक्त मौके पर विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहासपा विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, बसंत यादव, रजनीकांत यादव, नफीस अहमद, दशमी राम, सरोज यादव, रामप्रवेश, संतोष पासी आदि लोग मौजूद रहे।