जमानियां (गाजीपुर)। आज 15 अगस्त 2024 को हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय जमानियां में 78 वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मुख्य समारोह आयोजित हुआ। आज के दिन की महत्ता शब्द मात्र से व्याखित कर पाना तो संभव नहीं है किंतु आज का दिन देश के लिए किन मायनों में खास है, ये जानने की आवश्यकता देश के हर नागरिक को है। एएनओ अंगद तिवारी द्वारा सभी कैडेट्स को आज के दिन की ऐतिहासिक विशेषता के बारे में बताया गया साथ ही उन्होंने कैडेट होने के नाते देश के प्रति उन्हे उनके कर्तव्यों के बारे में बताया और देश के प्रति सच्चा देशप्रेम रखने की सलाह अपने सभी कैडेट्स को दी। एनसीसी कैडेट्स के मार्च पास्ट के साथ महाविद्यालय के प्रतिष्ठित जनों का आगमन हुआ। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामप्रिय राय ,प्रबंधक लछिराम सिंह यादव, उपप्रबंधक रविन्द्र यादव ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुवात की, तत्पश्चात समस्त महाविद्यालय की उपस्थिति में राष्ट्रगान का गायन किया गया।
विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामप्रिय राय ने अपने उद्बोधन में सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा की सभी अपने जीवन में लक्ष्य के प्रति सदा सजग और समर्पित रहे और सभी अपने राष्ट्र के निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो श्रीनिवास सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए गौरव का पर्व है, आज के दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश स्वतंत्र हुआ था। तब से लेकर आज तक हमारा देश नित नए कीर्तिमान रचता जा रहा है, आज नए संकल्प के साथ हमारा देश विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहा है। वहीं उच्च शिक्षा निदेशालय के पत्र का वाचन महाविद्यालय के वरिष्ठ आचार्य प्रो. अखिलेश शर्मा शास्त्री ने किया व महाविद्यालय परिवार को स्वतंत्रता दिवस की महत्ता के बारे में बताते हुए आने वाले भविष्य में बेहतर राष्ट्रनिर्माण हेतु प्रोत्साहित किया। उक्त कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स की मुख्य भूमिका रही, एएनओ अंगद प्रसाद तिवारी के कुशल निर्देशन में सभी कैडेट्स द्वारा परेड के साथ राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई।कार्यक्रम का सफल संचालन अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की रूपरेखा एन.सी.सी.अधिकारी कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ, एनसीसी कैडेट्स एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी विभाग के सहायक आचार्य अभिषेक तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर दी।