
गाजीपुर। सैदपुर नगर के वार्ड 12 स्थित कुरैशी महाल से एक मासूम बच्चा लापता हो गया, जिससे परिजनों में घबराहट और चिंता का माहौल बना हुआ है।
वार्ड 12 निवासी राहुल मौर्य के घर एक मांगलिक कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें जमानियां के दरौली निवासी अशोक मौर्य अपने परिवार के साथ शामिल होने आए थे। कार्यक्रम में सभी लोग व्यस्त थे, तभी अशोक मौर्य का करीब 8 साल का बेटा ऋषभ उर्फ लकी कुशवाहा घर के बाहर खेल रहा था। अचानक वह लापता हो गया। लंबे समय तक बच्चा नजर नहीं आया, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, लेकिन अब तक उसका कोई पता नहीं लग सका। इसके बाद, परेशान परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और उसकी खोज में मदद की अपील की।
परिजनों ने दी सूचना देने की अपील
परिजनों ने कहा कि यदि ऋषभ उर्फ लकी कुशवाहा के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया निम्नलिखित नंबरों पर सूचना दें:
9044621361‚ 8115743946
परिजनों का कहना है कि वे बच्चे की सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहे हैं और उन्हें किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत सूचित करने की अपील की है।