डॉ. रविरंजन का स्थानांतरण आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया निरस्त

डॉ. रविरंजन का स्थानांतरण आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया निरस्त

जमानिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविरंजन का स्थानांतरण रोक दिया गया है। जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजीपुर ने यह कदम उठाया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा 19 दिसंबर 2024 को जारी स्थानांतरण आदेश को 23 दिसंबर 2024 को निरस्त कर दिया गया। आदेश में डॉ. रविरंजन को पूर्व की भांति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां का प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (वित्तीय एवं प्रशासनिक) पद पर बने रहने का निर्देश दिया गया है। डॉ. रविरंजन की कार्यकुशलता और मरीजों के प्रति संवेदनशील रवैये के कारण वे जमानियां क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। उनके स्थानांतरण के बाद क्षेत्रीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मांग की थी कि उनका स्थानांतरण रद्द किया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आदेश में स्पष्ट किया कि इस निर्णय के अनुपालन में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। डॉ. रविरंजन अब पुनः प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमानियां में अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

प्रशंसा और राहत

डॉ. रविरंजन के स्थानांतरण रद्द होने की खबर से क्षेत्रीय लोग और मरीजों में खुशी का माहौल है। लोगों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के इस कदम की सराहना की और उम्मीद जताई कि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं सुचारु रूप से जारी रहेंगी।

प्रतिलिपि जारी

यह आदेश जिलाधिकारी गाजीपुर, संबंधित चिकित्सा अधिकारियों, लेखा विभाग, और डॉ. रविरंजन सहित सभी संबद्ध व्यक्तियों को सूचनार्थ और कार्यवाही हेतु भेजा गया।