गहमर। तहसील मुख्यालय से गोड़सरा होते हुए दिलदारनगर देवल मार्ग में मिलने वाली सड़क की खराबी के कारण लोगों का आवागमन करना दुश्वार हो गया है। जगह-जगह सड़क टूट जाने के कारण आए दिन दोपहिया सवार गिरकर घायल हो रहे हैं । इन सब के बावजूद जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित अधिकारी मौन साध बैठे हैं।
स्थानीय तहसील मुख्यालय से रोसरा गांव के रास्ते दिलदारनगर देवल मार्ग में मिलने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गई है सड़क की खस्ताहाल इस कदर हो गई है आए दिन दुपहिया सवार गिरकर घायल हो रहे हैं जानकारी के अनुसार उस रास्ते से दर्जनों गांव के लोग तहसील मुख्यालय के साथ-साथ दिलदार नगर बाजार एवं बिहार जाने के लिए उस मार्ग का चयन करते हैं जो कि सरल एवं कम दूरी वाला है। लेकिन उस सड़क की बदहाली के कारण लोग उस रास्ते को छोड़ कर लंबा रास्ता पकड़ समय और पैसा अधिक खर्च करें यात्रा करने को विवश हैं। विगत कई सालों से अपनी बदहाली का दंश झेल रही यह सड़क अपने दिन बहूरने का ख्वाब देख रही है। लेकिन सड़क बनना तो दूर किसी जन प्रतिनिधि या संबंधित अधिकारी ने सड़क में हुए बड़े-बड़े गड्ढे को भरने की भी जहमत नहीं उठाई है । क्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी एवं पूर्व प्रधान जलाल खान सहित सेराज खान, वसीम खान,तबरेज खान, मोदस्सिर खान,मुनीब राम, केशव राम,बिड्डू यादव,कमलेश यादव, आदि लोगों ने बताया कि यह सड़क विगत कई सालों से खराब है इसकी शिकायत हम लोगों ने जनप्रतिनिधियों के साथ साथ संबंधित अधिकारियों को भी किया लेकिन महज आश्वासन के सिवा हमें कुछ नहीं मिला स्वर्ण की खराबी के कारण आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं लेकिन कोई भी इस सड़क को ठीक कराने की दिशा में काम नहीं कर रहा है अगर जल्द ही इस सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो हम धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों एवं संबंधित विभाग की होगी।