सीओ और सप्लाई इंस्पेक्टर को हटवाने को लेकर दिया धरना प्रदर्शन

सीओ और सप्लाई इंस्पेक्टर को हटवाने को लेकर दिया धरना प्रदर्शन

ज़मानिया। पुलिस संरक्षण में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने.एवं गरीबों के राशन की लूट बन्द कराने के साथ गरीबों के आवासीय पट्टा की जमीनों पर दबंगों द्वारा की जा रही कब्जा के खिलाफ भाकपा माले खेग्रामस कार्यकर्ता व् मजदूरों का मंगलवार की सुबह तहसील मुख्यालय के सामने रामलीला मैदान में सीओ एवं सप्लाई इंस्पेक्टर हटाओं के लिये विशाल धरना प्रदर्शन की।

आयोजित धरना को सम्बोधित करते हुए माले नेता जगबली ने कहा कि सीओ ज़मानियाँ पर सामन्ती ताकतों से सांठ गांठ बनाकर गरीबों दलितों के ऊपर सरेआम नंगा तांडव मचा रहे हैं। साथ ही न्याय मांगने वालों के साथ बदसलूकी भी कर रहे है। योगी सरकार में गरीबों मजलूमों पर खुले आम सामन्ती हमले.हत्याएं‚ लूट‚ गैंगरेप‚ बलात्कार के साथ दलित उत्पीड़न की घटनाओं का ग्राफ चौतरफा बढ़ रहा है। लेकिन अपराध रोकने के नाम पर पुलिस वाले योगी सरकार से आशीर्वाद लेने के लिये निर्दोष दलितों व अल्पसंख्यकों को पकड़ कर एन्काउंटर कर रहे हैं। राम प्यारे राम ने विशाल धरना को सम्बोधित करते हुए। कहा कि सीओ ज़मानिया भाजपा के इशारे पर गरीबों दलितों एवं अल्पसंख्यक के साथ उत्पीड़न करने पर उतारू हैं। जब कि सप्लाई इंस्पेक्टर गरीब राशन कार्ड बनाने में अनियमित्ता बरत रहे है और अपात्रों का राशन कार्ड बनाया जा रहा है। दोनों विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए तत्काल तबादला किया जाये। जिला सचिव कहा कि पुलिस कर्मी अपराधियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओ से ताल मेल बनाकर दलितों गरीबों की जमीनों पर सरेआम कब्जा तो कर रही हैं साथ ही गरीबों पर जान लेवा हमला भी करा रही है। उन्होंने कहा कि जुमले से गरीबों का पेट भरने वाला नही है। रोजी रोटी चाहिए। परन्तु मोदी सरकार जुमले बाजी में ही कार्यकाल पूरा कर ली गयी। अल्पसंख्यकों पर नोयडा से लेकर आजमगढ़.अलीगढ़ पर अत्याचार पर अत्याचार जुल्म पर जुल्म पुलिस वाले करते आ रहे हैं। योगी सरकार में जानबूझ कर अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। गरीबों को राशन न देकर सिर्फ काला बाजारी की जा रही है। धरना के माध्यम से सीओ एवं सप्लाई इंस्पेक्टर की स्थानांतरण करने की मांग किया गया। इसके बाद धरना स्थल पर पहुँचे उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता को पत्रक सौपा गया। एसडीएम ने माले कार्यकर्ताओं को कार्यवाई करने का भरोसा दिलाया। धरना में मुख्य रूप से विजयी वनवासी‚ मुराली वनवासी‚ महेंद्र राम‚ लालजी वनवासी‚ प्रमोद बिंद‚ जगदीश‚ राम अवध बिंद‚ बुच्ची लाल.राम नगीना‚ विनोद गुप्ता‚ छोटे लाल राजभर‚ जगबली राजभर‚ लालू बिंद आदि सहित सैकड़ों महिलाओं भी शामिल रही।