ज़मानिया। स्थानीय तहसील स्थित आपूर्ति कार्यालय के पास मंगलवार की शाम करीब 4:30 बजे विधायक सुनीता सिंह और उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से गरीब पात्रों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड का वितरण किया गया। राशन कार्ड पाकर गरीब कार्ड धारक के चेहरे खुशी से झूम उठे।
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि विधायक सुनीता सिंह के स्वागत के साथ हुआ। इस मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती सिंह ने कार्यक्रम में देर से पहुंचने की माफी मांगते हुए कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों सरकारों की मंशा है कि गरीबों को अधिक से अधिक लाभ लेकर उन्हें मजबूत करें। कहा कि राशन कार्ड के अलावा रसोई गैस‚ बिजली कनेक्शन‚ हैल्थ कार्ड आदि बना कर सरकार ने अपनी नियत साफ कर दी है। बिगडे सिस्टम केा ठिक करने में समय लग रहा है जल्द सिस्टम भी ठिक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि समाज के आखरी व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं को पहुंचे और उन्हें सीधे लाभ लाभार्थी को मिले। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कोई भी गरीब पात्र खाद्यान्न से वंचित न रहे। उसी के तहत गरीबों को लाभ पहुँचाने के लिये कार्ड की वितरण की गयी है। जिसके बाद विधायक सुनीता सिंह ने उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता के साथ सभी पात्र घर की मुखिया को राशन कार्ड का वितरण किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार गुप्ता, सुनील सिंह‚ पूर्ति निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, करामत राना, राम प्रकाश, अयूब खान, जय शंकर प्रसाद, नेसार खान, राजेश निगम, मार्कण्डेय, ओमप्रकाश, चन्द्र शेखर, जग नारायण राम, महेश राय, सरदार यादव, राधिका देवी, शिव मूरत आदि कोटेदार उपस्थित रहे।