वाल राइटिंग कर कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक कर रहीं शिल्पा आनंद

वाल राइटिंग कर कोविड 19 संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक कर रहीं शिल्पा आनंद

जमानियां। हिंदू और स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा शिल्पा आनंद ने कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए वॉल राइटिंग कर लोगों में जागरूकता फैलाने का कार्य प्रारंभ किया है।

बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका शिल्पा ने जन जन तक संदेश पहुंचे और लोग संक्रमण से बचें इस उद्देश्य से कोविड-19 के संदर्भ में जारी गाइडलाइन को जन जन तक पहुंचाने के लिए दीवार पर उन सावधानियों को लिखकर लोगों को जागरूक करने का कार्य प्रारंभ किया है राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरुण कुमार ने बताया किस शिल्पा ने यह कार्य स्वैच्छिक ढंग से प्रारंभ किया है जिसकी क्षेत्र में तारीफ हो रही है।बरेसर ग्राम में इस खूबसूरत संदेश हेतु स्वयंसेविका के कार्य की सराहना हो रही है।