डोर टू डोर संचारी रोग के बारे में जागरूक करते हुए मरीजों को किया जायेगा चिन्हित

डोर टू डोर संचारी रोग के बारे में जागरूक करते हुए मरीजों को किया जायेगा चिन्हित

सेवराई(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील मुख्यालय के सभागार कक्ष में मंगलवार को उपजिलाधिकारी सेवराई की अध्यक्षता में क्षेत्र के चिकित्सकों , सीडीपीओ व शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक आयोजित किया गया । जिसमें संचारी रोग बचाव के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक एक माह तक चलने वाले संचारी माह जागरूकता अभियान के बारे में दिशा निर्देश दिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी सेवराई बिक्रम सिंह ने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में गांवों में संचारी रोग बढ़ने बढ़ने की संभावना बढ़ जाती हैं ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए घर घर जाकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है संचारी रोग जैसे मलेरिया , डेंगू , चिकनगुनिया आदि बरसात के मौसम में गांव में बढ़ने की आशंका प्रबल हो जाती है । जिसे देखते हुए शासन द्वारा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी माह के रूप में दस्तक कार्यक्रम के अंतर्गत आशा , आंगनबाड़ी व एएनएम आदि लोग गांव में डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों को संचारी रोग के बारे में जागरूक करते हुए मरीजों को चिन्हित भी करेंगे । जिससे किसी भी महामारी को फैलने से पहले उसे नियंत्रण कर लिया जाएगा । बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा डॉ रवि रंजन , सीडीपीओ व शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे ।