ज़मानियां। निषाद पार्टी पदाधिकारियों ने सोमवार को उपजिलाधिकारी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपा और अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की।
एसडीएम ने पत्रक को उचित माध्यम से भेजने का आशवासन दिया। निषाद पार्टी के जिला सचिव शेषनाथ निषाद ने कहा कि प्रदेश के मछुआ समुदाय संविधान में अनुसूचित जाति के अंतर्गत अंकित लेकिन इन्हे अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। निषाद, केवट, मल्लाह, बिद, माझी, कश्यप, धीमर, रैकवार, बाथम आदि को अनुसूचित जाति का दर्जा मिले। मछुआ समुदाय के गलती से पिछड़ी जाति की सूची में सूचीबद्ध होने के नाते इन्हें प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। कहा कि गलती का सुधार हो और इन जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया जाए। कहा कि आरक्षण के लिये सरकार द्वारा कार्यवाई नही हुई तो सरकार को मुंहतोड़ जबाव 2022 में मिलेगा। इस अवसर पर जिला युवा अध्यक्ष राज चौधरी, ज्ञानचंद चौधरी, राजकुमार चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।