गाजीपुर। गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जनपद की समस्त उचित दर राशन की दुकानों पर जनपद के नोडल अधिकारी , जनप्रतिनिधि ,अधिकारीगणों की उपस्थिति में लाभार्थियों को निशुल्क राशन, बैग के साथ वितरित किया गया।
बैग के साथ राशन प्राप्त कर हर लाभार्थी योजना का गुणगान कर रहा था और जनपद की 1616 राशन की दुकानों पर बहुत ही भव्य व दिव्यता के साथ अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 03 किग्रा गेहूॅ , 02 किग्रा चावल कुल 5 किलो राशन प्रति लाभार्थी की दर से निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। निशुल्क राशन नवम्बर माह तक इसी तरीके से वितरित किया जाएगा । आज जनपद गाजीपुर में 1616 राशन की दुकानों पर 60 हजार लाभार्थियों को राशन वितरित किया गया। जिसके लिए सरकार ने 25 किलो क्षमता वाले थैलो में राशन वितरण करने की लाभार्थी के लिए व्यवस्था की है। जिससे कि वे सुरक्षित क्षमता युक्त वाले थैले में अपना राशन अपने घर अपने परिवार के लिए ले जा सके। शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी श्री समीर वर्मा ने जखनियां ब्लाक के पदुमपुर ग्राम मे तथा जिलाधिकारी एम पी सिंह विकास खण्ड सदर के ग्राम पंचायत हुसेनपुर में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा और वहां पर उपस्थित लाभार्थियों ने माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम की सराहना भी की। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामवासियों की समस्यो को सुना तथा निस्तारण हेतु निर्देश दिये। कहा कि शासन की तरफ से निःशुल्क राशन नवम्बर माह तक दिया जायेगा। उन्होने ग्रामवासियों से कोविड-19 टीकाकरण कराने की अपील भी की।
यह कार्यक्रम जनपद की सभी सस्ते गल्ले की दुकानों पर इसी तरीके से चलाया गया जिसमे मा0 विधायक जमानियां सूनीता सिंह ने भदौरा विकास खण्ड के हरिकनपुर में, विधायक मो0बाद अलका राय ने डोमनपुरा एवं चकमोलना में, विधायक सदर डा० संगीता बलवंत ने फखराबाद में विधायक जखनियां त्रिवेणी राम ने अलीपुर मदरा में, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने नगर क्षेत्र गाजीपुर में तथा समस्त ब्लाक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत सदस्यो ने भी अपने-अपने क्षेत्रो में भी कार्यक्रम का शुभारंभ कर लाभार्थियो में निःशुल्क राशन वितरण कराया। राशन पाकर सभी लाभार्थी खुशी से गदगद थे और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की सराहना कर रहे थे। लाभार्थियों द्वारा कहा गया कि सरकार ने लॉकडाउन से लेकर आज तक निःशुल्क राशन की व्यवस्था की है जो इतिहास में दर्ज होने वाली व्यवस्था है। उन सभी ने प्रधानमंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी को धन्यावाद दिया।
अन्न महोत्सव के आयोजन में समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ,तहसील स्तरीय अधिकारी सभी राशन की दुकानों पर भ्रमण सील रहे और सुगमता के साथ राशन वितरित कराया। जिलाअधिकारी एम पी सिंह प्रातः 9 बजे से ही जनपद की राशन की दुकानों पर भ्रमणशील रहे तथा सभी को सरलता के साथ राशन वितरित करने के लिए निर्देशित कर कर रहे थे। राशन की दुकानों पर माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखने के लिए टी0वी0 स्क्रीन भी स्थापित किए गए थे ।
इस अवसर पर जनखनियां के पदुमपुर ग्राम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी जखनियां सूरज यादव, क्षेत्राधिकारी जखनियां, जिला पूर्ती अधिकारी कुमार निर्मलेन्दू, एंव अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा सदर विकास खण्ड के हुसेनपुर में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट पवन कुमार मीणा, उपजिलाधिकारी सदर , तहसीलदार सदर मुकेश सिंह उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाए जाने में सभी ने अपना अहम योगदान दिया।