जमानिया। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने रविवार की सुबह 4.35 बजे गायघाट सम्पर्क मार्ग पर स्थित दैत्रावीर मन्दिर के पास से 15 गोवंश सहित 3 पशुतस्करों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु स्थानीय पुलिस संदिग्ध वाहन व ब्यक्तियों की चेकिंग करने में मासूर थी तभी मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि कुछ पशुतस्कर पशुओं को लेकर नईबजार-देवैथा मार्ग पर पैदल ही जा रहे है तथा विहार जाने की फिराक में है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गायघाट सम्पर्क मार्ग पर स्थित दैत्रावीर मन्दिर के पास से 10 राशि गाय व 05 राशि बैल सहित 3 पशुतस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ ने पशुतस्करो ने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र छट्ठूराम निवासी सचुई थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ, धनी कुमार यादव पुत्र स्व0 मुसाफिर यादव नि0 मलहपुरा कटरिया थाना करण्डा व सन्तोष यादव पुत्र रामशरन यादव नि0 विशुनपुरा थाना करण्डा बताया। पशुतस्करों ने पुलिस को बताया कि गोवंश को मांस बिक्री हेतु वध करने के प्रयोजन से पैदल ही बिहार जा रहे थे। पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाले टीम में चौकी प्रभारी रेलवे स्टेशन अमित कुमार पाण्डेय, हे0 का0 जमुना प्रसाद तिवारी, हे0 का0 बाबूलाल सोनकर, हे0 का0 बीरेन्द्र बहादुर सिंह, हे0का0 राजेन्द्र दूबे, कां0 दिलीप बिन्द, कां0 विनोद भारतीय आदि मौजूद रहे।