गाजीपुर। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम जिसे स्वीप के रूप में जाना जाता है। यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। जो वर्ष 2009 से ही भारत के निर्वाचकों को सजग करने और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से लैस करने की दिशा में कार्य करता है। स्वीप का प्रमुख लक्ष्य निर्वाचनों के दौरान सभी अर्ह नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है।
इसी उद्देश्य से आज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण एवं विधान सभा सामान्य निर्वाचन-22 के दृष्टिगत डिस्ट्रिक्ट स्वीप नोडल आफिसर्स, डिस्ट्रिक्ट स्वीप को-आर्डिनेटर, ई0एल0सी0नोडल पर्सन हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा वीडियो क्रान्फ्रेसिंग के माध्यम से कार्याशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित एन.आई.सी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एम पी सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला में प्रचार प्रसार हेतु जनपद में सोशल मीडिया, फेसबुक, यू-ट्यूब, इस्टाग्राम आदि लाइव चलाने के बारे में चर्चा की गयी जिसमें बताया गया कि मतदाता जागरूकता, एवं सहभागिता से सम्बन्धित क्रियेटिव, आर्टिकल, स्लोगन,जिंग्लस एवं शार्ट फिल्म आदि की तैयारी सोशल मीडिया, फेसबुक, यू-ट्यूब, ट्वीटर, व्हाट्सअप के माध्यम से प्रचार प्रसार की कार्यवाही की जा रही है।
वी सी में स्वीप योजनार्तगत अर्ह मतदाताओ के शत्-प्रतिशत पंजीकरण एवं निर्वाचन में उनकी सहभागिता के लिए जागरूक किये जाने के उद्देश्य से आवश्यक सभी समितियों/सेल , स्वीक कोर कमेटी, मतदाता साक्षरता क्लब (इ0एल0सी0), मतदाता जागरूकता फोरम (वी0ए0एफ0), दिव्यांग मतदाताओ हेतु कमेटी के गठन के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जेंडर रेशियों, इ0पी0 रेशियों तथा दिव्यांग मतदाताओ एवं अन्य छूटे हुए अर्ह मतदाताओ को पंजीकृत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वोटर अवेयरनेस फोरम में गैर राजनैतिक स्टेक होल्डर्स बैंक, मीडिया आदि संस्थाओ के साथ पार्टनर सिप करने व सोशल मीडिया का अधिकाधिक प्रयोग किये जाने के साथ ही सहयोगी संस्थाओं ,एन सी सी, एन एस एस, रेजिटंेड वेलफेयर एसोशिएशन, नेहरू युवा केन्द्र, सिविल डिफेंस, स्कूल एवं कालेजो के छात्र-छात्राओ के साथ कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए वर्चुवल बैठके तथा ऑन लाईन प्रतियोगिताएॅ आयोजित करके मतदाता जागरूकता के लिए कार्यवाही की जाये। बैठक में उप जिलानिर्वाचन अधिकारी अरूण कुमार सिंह, स्वीप कमेटी के सदस्यगण, उपस्थित थे।