अब जनपद में मिलेगा कंपोजिट एलपीजी सिलिंडर

अब जनपद में मिलेगा कंपोजिट एलपीजी सिलिंडर

गाजीपुर। इंडियन ऑयल कॉर्पाेरेशन लिमिटेड के उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय-1 के महाप्रबंधक ( एलपीजी/सेल्स) श्री नितेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी गाजीपुर मंगला प्रसाद सिंह को गाजीपुर जिले का प्रथम 10 किलो. का कंपोजिट एलपीजी सिलिंडर का कनेक्शन प्रदान किया गया तथा इस प्रोडक्ट की जानकारी भी जिलाधिकारी को अवगत कराई गई।

कंपोजिट एल.पी.जी. सिलिंडर की बॉडी की विशेषता यह है कि यह इसकी बॉडी जंग निरोधक पदार्थ से बनी होती है तथा इसकी बॉडी पारदर्शी भी है जिससे इसमें एल.पी.जी. की मात्रा ग्राहक द्वारा देखी जा सकती है। पहले से उपलब्ध सामान्य एल.पी.जी सिलिंडर को ग्राहक सिक्युरिटी डिपॉजिट के अतिरिक्त₹ भुगतान करके 10 केजी तथा 1056₹ का अतिरिक्त भुगतान करके 5 किलो का भी कंपोजिट सिलिंडर गाजीपुर शहर में ले सकता है। अनावरण कार्यक्रम में गाजीपुर के एल पी जी के सेल्स ऑफिसर श्री गौरव कुमार जायसवाल, पूर्वांचल गैस एजेंसी के संचालक यादवेंद्र सिंह, प्रतिमा इंडेन गैस सर्विस के प्रोपराइटर अमरीश जायसवाल, गाजीपुर इंडेन गैस सर्विस के प्रोपराइटर सैयद इब्रतुल्लाह जी भी मौजूद रहे।