कलेक्ट्रेट घाट पर हुआ स्वागत समारोह

कलेक्ट्रेट घाट पर हुआ स्वागत समारोह


गाजीपुर। गंगा मशाल यात्रा के गाजीपुर आगमन पर जिला गंगा संरक्षण समिति, गाजीपुर द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। जिसमें राज्यमंत्री सहकारिता विभाग डाॅ संगीता बलवन्त, जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, सरिता अग्रवाल नगर पालिका अध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी, प्रभागीय निदेशक, गाजीपुर, नेहरू युवा केन्द्र के वालेन्टियर्स, अन्य जनप्रतिनिधियों एवं युवाओं द्वारा कलेक्ट्रेट घाट पर स्वागत समारोह में प्रतिभाग किया गया।

प्रातः 9.30 बजे गंगा मशाल यात्रा ने वाराणसी जनपद से गाजीपुर जनपद में प्रवेश किया जहाँ जिले की सीमा पर वन विभाग की टीम एवं अधिशासी अधिकारी, सैदपुर द्वारा बैण्ड बाजे , फूल मालाओं एवं पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया । उसके बाद गंगा मशाल यात्रा ने जब नगर पालिका, गाजीपुर क्षेत्र में प्रवेश किया तो भूतहियाटाड ( प्रकाशनगर चौराहे पर क्षेत्रीय वन अधिकारी, गाजीपुर एवं अधिशासी अधिकारी, गाजीपुर द्वारा ढोल बाजे के साथ स्वागत करते हुए कलेक्टर घाट तक लाया गया । गंगा मशाल यात्रा की अगुवाई मेजर एल. एन. जोशी एवं उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है । यह यात्रा गाजीपुर से आगे बक्सर, पटना होते हुए बख्खाली समुद्र तट पर जाकर समाप्त होगी । गंगा मशाल यात्रा के स्वागत उद्बोधन में डा० संगीता बलवन्त, राज्यमंत्री द्वारा गंगा नदी के महात्मय के बारे में बताया गया एवं जनमानस से गंगा की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता बनाये रखने की अपील की गयी । जिलाधिकारी, गाजीपुर द्वारा गंगा शपथ दिलायी गयी, जिसमें समस्त प्रतिभागियों ने गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल रखने की शपथ ली । जिलाधिकारी द्वारा गंगा मशाल यात्रा के प्रयोजन के विषय में बताया गया । अपने अभिमत में मेजर एल०एन० जोशी द्वारा गंगा के पुनरूद्धार हेतु जन भागीदारी के महत्व पर प्रकाश डाला । गंगा उत्सव के माध्यम से एन०एम०सी०जी० का लक्ष्य जनता नदी कनेक्शन को मजबूत करना है । एन.एम.सी०जी० के तरफ से श्री सुनील सिंह, उपनिदेशक, पियूष गुप्ता, जौहर रजा, डा० कल्लौली दत्ता भी उपस्थित रहे। नेहरू युवा केन्द्र के वालेन्टियर्स एवं राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतीकरण हुआ । कार्यक्रम के अंत में मा० राज्यमंत्री डा० संगीता बलवन्त एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा गंगा मशाल यात्रा का बक्सर के लिए फ्लैग ऑफ किया गया । इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालचन्द सरोज, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, जिला युवा अधिकारी कपिल देव राम, लेखाधिकारी मा0 शिक्षा, उपायुक्त उद्योग अजय कुमार गुप्ता, एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

शपथ दिलाते जिलाधिकारी एमपी सिंह