गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा चौदहवां वित्त आयोग योजना अंतर्गत वार्ड नं० 12 भगत सिंह नगर के रुईमंडी में नारायण कश्यप के मकान से जे०पी०जे० स्कूल तक ढक्कनयुक्त नाली एवं इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सरिता अग्रवाल के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
पालिकाध्यक्ष ने कहा कि इस सड़क के गुणवत्तायुक्त निर्माण से इस क्षेत्र के लोगों को आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होगी। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर के सर्वागींण विकास के लिए हमारी सरकार हमेशा कटिबद्ध है। इसी दिशा में उक्त सड़क का लोकार्पण किया गया है। आगे भी कई सड़कों का कार्य पूर्ण होते ही उसका भी लोकार्पण किया जायेगा। साथ ही नगर की सफाई, पेयजल, प्रकाश आदि की व्यवस्था पर भी नगर पालिका परिषद के कार्यों की विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जहां-जहां कार्य हो रहा है/होने वाला है उसकी गुणवत्ता की देखरेख स्वयं करें, ताकि गुणवत्तायुक्त कार्य हो सके। इसके साथ ही उन्होंने स्वकर (हाउस टैक्स-वाटर टैक्स) के वर्तमान दरों में 50% की कमी एवं गैर आवासीय (वाणिज्यिक) भवनों पर 12 गुना से घटाकर 6 गुना करने का ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व निर्णय की विस्तृत चर्चा की तो लोगों में हर्षोल्लास एवं उत्साह का माहौल दिखा। उक्त कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी श्री लालचन्द सरोज एवं अवर अभियंता विवेक बिंद, सभासदगण/प्रतिनिधि सर्वश्री सुशील वर्मा, निर्गुण दास केशरी, कमलेश श्रीवास्तव, कमलेश बिंद, कुंवर बहादुर सिंह, सोमेश मोहन राय, परवेज अहमद, हरिलाल गुप्ता, अजय राय दारा, रूपक तिवारी के अलावा श्याम चौधरी, अजय गुप्ता, अजय कुशवाहा, हेमंत त्रिपाठी, भानु केशरी, बाबी गुप्ता, नंदलाल पाण्डेय, नारायण कश्यप के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य लोग भी उपस्थित थे। उक्त लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिष्ठित व्यवसायी श्री अमरनाथ अग्रहरि एवं संचालन सभासद प्रतिनिधि श्री अशोक मौर्या ने किया।