शिकायत एवं आपत्ति का समिति द्वारा किया जाएगा परीक्षण

शिकायत एवं आपत्ति का समिति द्वारा किया जाएगा परीक्षण

गाजीपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक, डा0 ओ0पी0 राय गाजीपुर ने बताया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद,उ०प्र०प्रयागराज के द्वारा उ०प्र० माध्यमिक शिक्षा परिषद,उ०प्र० संचालित हाईस्कूल / इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2022 हेतु ऑनलाईन चयनित केन्द्र निर्धारण की सूची उपलब्ध करायी गयी है। शासनादेश 18.11.2021 के क्रम में जिलाधिकारी, गाजीपुर द्वारा गठित समिति की माध्यम से सत्यापित एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, गाजीपुर द्वारा परिषद की वेबसाईट पर अपलोड/अपडेट की गयी आधारभूत सूचनाओं के दृष्टिगत परिषद द्वारा ऑनलाईन प्रेषित परिक्षार्थियों के आवंटन सहित परीक्षा केन्द्रों की सूची के सम्बन्ध में छात्र/अभिभावक/ प्रधानाचार्य/ प्रबन्धक से प्राप्त युक्तियुक्त कारणों/ साक्ष्यों सहित शिकायत/आपत्ति का जनपदीय समिति द्वारा परीक्षण किया जायेगा।

प्राप्त प्रत्यावेदनों एवं परीक्षाकेन्द्रों के परीक्षण के दौरान यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि/विसंगति प्राप्त होती है, तो जनपदीय समिति द्वारा परिषद की वेबसाईट upmsp.edu.in एवं [email protected] पर सभी प्रकार की त्रुटियों का ऑनलाईन निस्तारण करते हुए अपनी अभियुक्ति परिषद की वेबसाईट पर अपलोड़/अपडेट कर उसकी हार्ड कापी जमा की जायेगी। शासनादेश दिनांक 27.12.2021 के अनुपालन में परिषद से प्राप्त परीक्षा केन्द्रों( छात्र/ आवंटन सहित) प्रकाशित सूची पर यदि कोई आपत्ति हो तो उसे दिनांक 13.01.2022 के अपरान्ह 5ः00 बजे तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय गाजीपुर में श्री अनिल गुप्ता, वरिष्ठ सहायक के यहाँ प्राप्त करा दें तथा प्राप्ति भी ले लें। अन्तिम निर्धारित तिथि 13.01.2022 के अपरान्ह 5ः00 के पश्चात् किसी भी प्रकार की आपत्ति/शिकायत स्वीकार नहीं की जायेगी। उक्त आपत्ति ऑनलाईन अपलोड भी की जायेगी। कृपया उपरोक्त का अनुपालन सुनिश्चित करें ।