गाजीपुर जमानियां स्नान घाट पर एकादशी पर्व पर 5 भोर पहर से श्रद्धालुओं ने पक्का स्नान घाट पहुंचकर गंगा स्नान करने के बाद पूजन अर्चन किया। सुबह से ही हरपुर, मुनान, कपूरा, कंकड़, बड़ेसर व चक्का बांध गंगा घाट पर स्नानार्थियों की भीड़ रही। गंगा स्नान के बाद एकादशी का पूजन कर दान दिया। गंगा नदी घाट के तट पर ही कुछ भक्तों द्वारा तुलसी विवाह का पूजन अर्चन किया। पंडित व पुजारी मुन्ना पांडेय ने बताया कि एकादशी का पर्व विशेष कर फलदायी है। गुरुवार की सुबह 6:40 बजे तक पर्व का समय है। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर एकादशी पर्व को मनाया। और गंगा नदी घाट के आस पास मौजूद डोम जाति में पुण्यदान किया। बताया जाता है। की गुरुवार की सुबह गंगा स्नान करने आए। सैकड़ों लोगों की भीड़ रही। नगर कस्बा स्थित पक्का घाट पर स्नान करने पहुंचे भक्त पुजारी शेषनाथ उपाध्याय ने बताया कि चातुर्मास के बाद श्री हरि विष्णु लंबी निंद्रा के बाद उठते हैं। गंगा स्नान कर श्री हरि विष्णु का पूजन करने से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। बताया जाता है। कि एकादशी के महत्व से भक्तों को परिचित कराने के लिए गंगा घाट पर राम नाम जाप किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों के दूर दराज से भक्त 5 भोर पहर गंगा नदी पहुंचकर विधिवत स्नान पूजन करते दिखे। उक्त मौके पर पुजारी पांडेय अपने अपने जगह स्थान पर बैठक विधिवत पूजा कराते रहे। बता दें कि एकादशी पर्व के मद्देनजर फल की दुकानें सड़क पटरी किनारे सजी रही। पुजारी उद्धव पांडेय ने बताया कि सैकड़ों महिला श्रद्धालु भक्ति गीत गाते हुए अल सुबह नगर कस्बा स्थित पक्का घाट गंगा नदी पहुंचकर स्नान करने के बाद विधिवत घाट पर बैठे पुजारियों से पूजा पाठ कराया। और गरीबों में पुण्यदान किया।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024