
जमानिया। थाना क्षेत्र के ग्राम बरूईन में 15 मई की शाम लगभग 8 बजे मारपीट की एक घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित सुनील कुमार ने थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने घर के सामने बच्चों को पढ़ा रहे थे। उसी दौरान गांव के ही कुछ व्यक्ति लाठी-डंडों से लैस होकर आए और गाली-गलौज करने लगे। सुनील कुमार का आरोप है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने इस घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।