जमानिया। कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर माझा गांव स्थित मंडी में सब्जी बेचने गए किसान को कुछ युवकों द्वारा जमकर मारपीट कर घायल कर देने की घटना प्रकाश में आई है ।
इस संबंध में घायल युवक ने कोतवाली पहुंच कर लिखित तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने एक नामजद सहित 10 अज्ञात लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वही आप्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव ने बताया कि महेवा गांव निवासी दीपक कुमार ने तहरीर के माध्यम से आरोप लगाया है कि ताजपुर गांव के सब्जी मंडी में वह सब्जी बेचने गया था। जहां सेक्यू सब्जी बेच कर घर जाते समय पानी टंकी के पास 8 से 10 युवकों खड़े थे। उन लोगो ने उससे घर पूछा और गांव का नाम महेवा बताते ही लात– घूसे से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल की तहरीर के आधार एक नामजद सहित 8 से 10 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।