जमानिया। नगर स्थित सत्यम इंटरनेशनल स्कूल में 76वें गणतंत्र दिवस का उत्सव बड़े जोश और देशभक्ति के साथ मनाया गया। तिरंगे की टोपी और हाथ में झंडे लिए छात्रों की ऊर्जा ने पूरे माहौल को देशभक्ति से भर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश मौर्य सर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने और स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरों पर दीप प्रज्वलित करने के साथ किया। इसके बाद छात्रों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कविताएँ सुनाईं और राष्ट्र को समर्पित गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कई छात्र स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में आए और भाषण व नृत्य प्रस्तुत कर स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को श्रद्धांजलि दी। उनकी प्रस्तुतियाँ सभी के दिलों को छू गईं और दर्शकों ने तालियों से उनका उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एल.डी. जेना और शिक्षकों ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के महत्व को साझा किया। उन्होंने छात्रों को देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संदेश दिया। समारोह का समापन एक प्रेरणादायक रैली के साथ हुआ, जिसमें छात्र और शिक्षक “वंदे मातरम” और “जय हिंद” के नारे लगाते हुए आस-पास के इलाकों में एकता और देशभक्ति का संदेश फैलाने निकले। यह आयोजन छात्रों और शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक रहा और सभी को देश के प्रति गर्व से भर दिया।