
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद स्तर पर शिक्षित बेरोजगारों, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिग्री धारकों एवं परंपरागत कारीगरों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमिता श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि यह शिविर 11 मार्च 2025 को अपराह्न 12:30 बजे विकास खंड जमानियां, जनपद गाजीपुर में आयोजित किया जाएगा। शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस जागरूकता शिविर का उद्देश्य युवाओं और कारीगरों को स्वरोजगार के अवसरों से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इच्छुक युवक-युवतियों से अनुरोध किया गया है कि वे इस शिविर में भाग लेकर योजनाओं की पूरी जानकारी प्राप्त करें और लाभ उठाएं।