गाजीपुर। शादी के सालगिराह में पहुंचे रिश्तेदार ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया l घटना 10 मार्च की है, मोहम्मदाबाद कस्बे में व्यापारी विनोद गुप्ता की 25 वीं शादी की सालगिराह रखी गयी थी, जिस में अनेक व्यापारी और रिश्तेदार पहुंचे थे l शादी की सालगिराह पास के ही एक गार्डन में रखा गया था l जिस में शाम को घर बंद कर सभी लोग गार्डन चले गए l
शादी की सालगिरह के दौरान पहुंचा वाराणसी का रिश्तेदार प्रशांत गुप्ता अपने सात साथियों के साथ मिल कर विनोद गुप्ता के घर में 8 लाख 25 हजार रुपये और 16 लाख के आभूषण को साफ कर दिया l पार्टी समाप्त होने के बाद घर और भारी संख्या में पहुंचे रिश्तेदारों और व्यपारियों में हड़कंप मच गया l भीड़ को देखते हुए पुलिस के कान खड़े हो गए l पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर इस ब्लाइंड चोरी का खुलासा करते हुए तीन लोगों को तिवारीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया चोरो में एक रिश्तेदार भी शामिल था जिसे निमंत्रण दिया गया था l इस ब्लाइंड चोरी का राज शीशी टीवी ने उगल दिया जिस में शादी की सालगिराह के दौरान विनोद गुप्ता के घर के पास सात संदिग्ध रेकी करते पाए गए जिस में वाराणसी का रिश्तेदार प्रशांत गुप्ता और उस का साथी अनुराग व अभिषेक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l पुलिस ने इन के पास एक तमंचा और भारी मात्र में करेंसी बरामद किया है l